हिसार:हरियाणा में इस साल जनवरी का मौसम कुछ अलग रंग दिखा रहा है. सुबह-शाम के मुकाबले दिन की सर्दी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. वहीं दूसरी ओर हवा में नमी की वजह से हिसार और आस-पास के क्षेत्र में बुधवार देर रात हल्की बारिश हुई. बारिश की वजह से दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में अलसुबह भारी धुंध देखी जा रही है.
अब 2 से 3 दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादलों के छाए रहने की संभावना है. बादलों की वजह से दिन के तापमान हल्की गिरावट और रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होगी जिससे लोगों को अगले हफ्ते तक ठंड से राहत मिलने के आसार हैं. बुधवार को हिसार का अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.7 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.1 डिग्री नीचे रहा.
गौरतलब है कि नए साल वाले दिन के से ही मौसम में बदलाव लगातार जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जनवरी में चार बार हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो चुकी है. हरियाणा मौसम विज्ञान विभाग (haryana meteorological department) ने शुक्रवार रात से फिर से मौसम में बदलाव होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से 22 जनवरी को कुछ जिलों में बारिश व गरज को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर , कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल में आगामी 22 जनवरी को गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी शनिवार को 6 एमएम तक बारिश होने का अनुमान है.