हिसार:हरियाणा में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड (haryana weather update) पड़ रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से हरियाणा शीतलहर की चपेट में है. हरियाणा में शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हिसार में मौसमी प्रभाव की वजह से प्रदेश में सबसे अधिक ठंड पड़ रही है. हिसार में न्यूनतम तापमान सबसे कम 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
प्रदेश के औसत न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. अधितम तापमान या दिन का तापमान 10.4 ℃ सबसे कम भिवानी में रहा जोकि सामान्य से 6.8℃ कम है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हरियाणा राज्य में पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 11 जनवरी से लगातार बादल व हल्की गति से उत्तर पाश्चिमी शीत हवाएं चलने से (cold wave in haryana) दिन का तापमान सामान्य से पांच से छ: डिग्री कम और रात के तापमान सामान्य के आसपास होने से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में 18 जनवरी को कोल्ड डे के चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
कब होता है कोल्ड डे:जब रात्रि तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम हो तब कोल्ड डे घोषित होता है. इसके साथ ही जब दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 7 डिग्री सेल्सियस कम होता है तो यह स्थिति सीवियर कोल्ड डे की होती है.हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के (haryana meteorological department) मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार - पाश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा में बदलाव उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व व पूर्वी हो जाने की वजह से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 18 से 20 जनवरी के दौरान आंशिक बादल होने की संभावना हैं.
ये भी पढ़ें-petrol diesel price in Haryana:लगातार दूसरे दिन कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के (haryana meteorological department) मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार - पाश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा में बदलाव उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व व पूर्वी हो जाने की वजह से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 18 से 20 जनवरी के दौरान आंशिक बादल होने की संभावना हैं. वहीं एक और पश्चिमीविक्षोभ की सक्रियता 21 जनवरी से बढ़ने से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में 21 जनवरी रात्रि व 22 जनवरी को हवायों व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है. ये मौसम फसलों के लिए अनुकूल है. गेहूं की फसल में ठंड से अच्छी पैदावार होगी और सिंचाई भी जल्दी नहीं करनी पड़ेगी. वहीं पिछले दिनों हुई बारिश से फसलों में एक सिंचाई पूरी हो गई.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP