हिसार: हरियाणा में मौसम ठंड के रंग दिखा रहा (haryana weather update) है. दिन में कई जिलों में अच्छी धूप निकली तो रात कड़ाके की ठंड पड़ी. गुरूवार सुबह कहीं-कहीं कोहरा छाया रहा. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से हरियाणा शीतलहर की चपेट में है. गुरूवार को गुरूग्राम का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो प्रदेश में सबसे कम रहा. इसके अलावा महेंद्रगढ़ और रोहतक का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
बारिश की वजह से हवा में आई नमी अब धुँध का कारण बन रही है. धुंध व शीतलहर को लेकर प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. गुरूवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की हल्की धुंध छाई रही. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अल सुबह हरियाणा के कई जिलों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रही. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा पंजाब व हिमाचल में 16 जनवरी तक इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा. इसके बाद फिर से पश्चिमी विक्षोभ यहां मौसम को प्रभावित करेंगे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में शीतलहर का कहर, महेंद्रगढ़ में 4 डिग्री तक पहुंचा तापमान