हिसार: हरियाणा में मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. आज यानी गुरुवार शाम तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और अगले चार-पांच दिनों तक मौसम खुशनुमा रहने की संभावना जताई गई है. इसके बाद प्रदेश में ठंड भी लगातार बढ़ेगी. आने वाले 1 हफ्ते में धुंध के साथ दिन के समय भी ठंडक बनी रहेगी.
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि आने वाले इन दिनों में शीतलहर भी चलेगी. अगले 24 घंटे में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ समेत कई इलाकों में धुंध छाने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं. 25 और 26 नवंबर को बादल छाए रहेंगे. इसके बाद शीतलहर चलेगी. उन्होंने बताया कि उत्तरी पश्चिमी हवा चलेगी जो ठंडी हवाएं होगी. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. 26 नवंबर को कहीं पर छिटपुट बूंदाबांदी भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि आने वाले दो-तीन दिन में उत्तरी पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने के कारण धुंध भी पड़ने के आसार है.
ये भी पढ़ें- सोनीपतः किले में तब्दील राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, दिल्ली कूच से पहले यहीं रुकेंगे किसान
बता दें कि मौसम में इस बदलाव से किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम में किसानों को हल्की बारिश से भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. उत्पादक किसानों के लिए भी हल्की बूंदाबांदी काफी राहत लेकर आ सकती है. उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि जिन किसानों ने 23 नवंबर तक गेहूं की बिजाई नहीं की है वो अपनी बिजाई कर सकते हैं.