हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो दिन उत्तरी हरियाणा में चलेंगी तेज हवाएं- मौसम वैज्ञानिक - हरियाणा में तेज हवाएं

हिसार में अगले दो दिनों में तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही 14 जून के बाद मौसम में बदलाव भी होगा. मौसम विभाग की मानें तो किसान फसलों की सिंचाई समय से करें.

weather change in north haryana next two days
दो दिन उत्तरी हरियाणा में चलेंगी तेज हवाएं

By

Published : Jun 12, 2020, 7:13 AM IST

हिसार: जून महीने के पहले सप्ताह में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से हल्की और मध्यम बूंदाबांदी के कारण राहत मिली, लेकिन इसके बाद तापमान एकबार फिर लगातार बढ़ता जा रहा है. हिसार में गुरुवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं आगामी 14 जून के बाद मौसम अधिक शुष्क और गर्म होने की संभावना है.

कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल खिचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 दिनों से लगातार तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और बढ़ते तापमान के कारण पश्चिमी और दक्षिणी हरियाणा में धूल भरी हवाएं और उत्तरी हरियाणा में 2 दिन तेज हवाएं चलेंगी. 14 जून के बाद मौसम में परिवर्तन होगा. तापमान अधिक शुष्क और तापमान में वृद्धि होगी.

किसानों को सलाह

कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक मदनलाल खिंचड़ ने किसानों को सलाह दी कि मौसम बदलने पर फसलों की सिंचाई समय पर करें. साथ ही फसलों की निराई, गुड़ाई करें, ताकि नमी को संचित किया जा सके. जितनी नमीं संचित रहेग, फसल की पैदावार उतनी ही बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें:-'कबूतरबाजों' पर शिकंजा: 139 के खिलाफ FIR, 11 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details