हिसार में छाई धुंध की चादर, विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार धीमी - हिसार विजिबिलिटी कम
08:38 December 07
सोमवार सुबह हिसार में ठंड बढ़ने के साथ ही धुंध की सफेद चादर छा गई. जिस वजह से सड़क पर गाड़ियां धीमी गति से चलती दिखी.
हिसार: हिसार सहित हरियाणा के कई जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. सोमवार सुबह हिसार में सर्दी की पहली धुंध देखने को मिली. विजिबिलिटी कम होने की वजह से वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए.
वहीं अगर बात रविवार की करें तो हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, पटियाला का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि हरियाणा में आने वाले दो-तीन दिनों के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. देश के ऊपरी इलाके मसलन कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर आने वाले दिनों में और अधिक दिखने की संभावना है. बुधवार या गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में दिखेगा. जिस वजह से ठंड और बढ़ने की संभावना है.