हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी में सीवरेज व्यवस्था ठप, सड़कों पर जगह-जगह जमा गंदा पानी

भले ही मोदी सरकार देश में स्वच्छता अभियान चलाये जाने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन शहर की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है. हांसी में जगह-जगह गंदा पानी जमा है और लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है.

हांसी में सिवरेज व्यवस्था ठप

By

Published : Aug 18, 2019, 9:49 AM IST

हिसारःहांसी रोड पर जमा गंदा पानी और गंदगी का ढेर सरकार के स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है. जिसके चलते हांसी के दुकानदारों ने सीवर व्यवस्था ठप होने को लेकर प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त किया. इस दौरान दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

हांसी में सिवरेज व्यवस्था ठप, देखें वीडियो

सड़कों पर जमा गंदा पानी
मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि पिछले कई महीनों से हिसार रोड पर सीवर व्यवस्था ठप होने के कारण दुकानदार नरक जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं. सीवर व्यवस्था ठप होने के कारण पूरे रोड पर सीवर का गंदा पानी फैला हुआ है जहां से निकलना भी दुर्भर हो चला है और इसी गंदे पानी से लोगों के बीच बीमारी भी फैल रही है.

'नहीं होती कोई सुनवाई'
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई. अब हांसी के लोगों ने मांग की है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द नहीं होता तो वो आंदोलन पर उतर आएंगे.

बीजेपी नेता ने दिया आश्वासन
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच स्थानीय बीजेपी नेता मनोज टुटेजा ने पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही लोगों की इस समस्या का निपटान कर दिया जाएगा. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा जल जमाव और गंदगी के ढेरों को हटाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं. बीजेपी नेता के आश्वासन के बाद लोगों ने भी मामला शांत कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details