हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: किसानों के लिए 13 और 14 अक्टूबर को वर्चुअल कृषि मेले का होगा आयोजन - हिसार खबर

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने हर वर्ष आयोजित होने वाले दो दिवसीय वार्षिक कृषि मेला इस बार किसानों के घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. महामारी कोरोना वायरस की वजह से इस बार कृषि मेला ऑफलाइन आयोजित न करके वर्चुअली आयोजित किया जाएगा.

virtual agriculture fair will be organized for farmers on october 13 and 14
हिसार: किसानों के लिए 13 और 14 अक्टूबर को वर्चुअल कृषि मेले का होगा आयोजन

By

Published : Oct 10, 2020, 2:02 PM IST

हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने हर वर्ष आयोजित होने वाले दो दिवसीय वार्षिक कृषि मेला इस बार किसानों के घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. महामारी कोरोना वायरस की वजह से इस बार कृषि मेला ऑफलाइन आयोजित न करके वर्चुअली आयोजित किया जाएगा.

हिसार: किसानों के लिए 13 और 14 अक्टूबर को वर्चुअल कृषि मेले का होगा आयोजन

ये वर्चुअल कृषि मेला आगामी 13 और 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने 'एचएयू कृषि मेला डॉट काम(haukrishimela.com) लिंक जारी किया है. इस लिंक पर जाकर किसान अपना पंजीकरण करा सकते हैं और यहीं से किसानों को मोबाइल फोन पर नई कृषि तकनीक और नई किस्मों के बारे में जानकारी मिलेगी और इसके अलावा किसान मोबाइल फोन से ही बीज की खरीद भी कर सकेंगे. उन्हें मोबाइल फोन से बीजों का ऑर्डर फाइनल करना होगा और उन्हें नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र से बीजों की डिलीवरी मिल जाएगी.

वहीं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह के अनुसार इस बार के कृषि मेले की थीम 'फसल अवशेष प्रबंधन' रहेगी. इस दिशा में विश्वविद्यालय भी कई रिसर्च कर रहा है, जिसका किसानों को बहुत फायदा होगा.

ये भी पढ़िए: बेबी कॉर्न ने बदली पद्मश्री किसान कंवल सिंह की जिंदगी, ऐसे तय किया कामयाबी का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details