हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा सीट हरियाणा में बीजेपी की 41वीं सीट होगी- विधायक विनोद भयाना - baroda by election update

हांसी से विधायक विनोद भयाना ने बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त के सामने कोई टक्कर का उम्मीदवार खड़ा नहीं है.

vinod bhayana statement on baroda by election
vinod bhayana statement on baroda by election

By

Published : Nov 1, 2020, 7:36 PM IST

हिसार: बरोदा उपुचनाव के प्रचार-प्रसार का दौर अब थम गया है. अब दो दिन बाद यानी 3 नवंबर को इस सीट पर वोटिंग होनी है. लेकिन सभी पार्टियां अभी भी अपनी जीत का दावा कर रही है. इस बीच हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भयाना ने बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है.

विनोद भयाना ने कहा कि इस बार बीजेपी इस सीट पर आसानी से जीतने जा रही है. बरोदा की जीत बीजेपी की 41वीं सीट होगी. उन्होंने कहा कि इस समय योगेश्वर दत्त के सामने कोई भी टक्कर का उम्मीदवार नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बरोदा में बहुत ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेगी.

विनोद भयाना ने बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत का दावा किया है, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि बीजेपी को टक्कर देने वाली कोई अन्य पार्टी वहां पर मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि बड़ौदा की जीत भाजपा की झोली में 41वीं सीट के रूप में होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिस प्रकार से निष्पक्ष रुप से योग्य युवाओं को रोजगार दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहतक पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो शातिर अपराधियों को किया काबू

उससे युवाओं में उत्साह है और बरोदा हलके के सभी युवा बीजेपी पार्टी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि बरोदा में बीजेपी पार्टी की एक तरफा लहर है. बीजेपी उम्मीदवार के सामने किसी भी पार्टी का प्रत्याशी वहां अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details