हिसार: नलवा हलके में गांव से गांव को जोड़ने वाले विभिन्न रास्तों को पक्का करवाने और क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं. इस बात की जानकारी हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने दी. उन्होंने कहा कि गांव चिड़ौद से बड़वा के बीच 6.5 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है. जिस पर 2.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस सड़क का निर्माण एक सप्ताह में शुरू करवा दिया जाएगा.
डिप्टी स्पीकर ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि सभी गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का करवाया जाए, ताकि ग्रामीणों और किसानों को दूसरे गांवों और शहर में जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इस कड़ी में सड़क नंबर-5 और 6 को पक्का बनवाने का काम तेजी से किया जा रहा है.