हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग का किया घेराव - हिसार पानी समस्या

हिसार में गांव सातरोड के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को मॉडल टाउन स्थित जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर हल्ला बोल दिया. ग्रामीणों ने क्षेत्र में पीने के पानी की पाइप लाइन बदलने और पानी की चोरी रोकने की मांग करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.

villagers protest in front of health department regarding water problem in hisar
हिसार: पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग का किया घेराव

By

Published : Oct 21, 2020, 10:46 PM IST

हिसार: गांव सातरोड के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को मॉडल टाउन स्थित जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर हल्ला बोल दिया. कार्यालय का घेराव करते हुए ग्रामीणों ने क्षेत्र में पीने के पानी की पाइप लाइन बदलने और पानी की चोरी रोकने की मांग की.

ग्रामीणों के मुताबिक उनके इलाके में सुचारू रूप से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने रुपये इकट्ठे करके गांव में एक ट्यूबल लगवाया है, जिसकी मदद से उन्हें पानी मिल रहा है.

हिसार: पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग का किया घेराव

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए अनदेखी के आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि नहर से वाटर वर्क्स तक पानी की सप्लाई की लाइन को खेतों के जमीदार बीच में तोड़कर पानी चोरी करते हैं. जिसकी वजह से ग्रामीणों तक पूरा पानी नहीं पहुंचता है.

इस मामले में ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की है लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं सातरोड गांव के सरपंच प्रमोद मेहरा ने बताया कि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में बैठे अधिकारी उनकी समस्या का हल नहीं कर रहे हैं और बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

सरपंच ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पाइपलाइन बदली जाए. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम सब ग्रामीण बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़िए:मल्टी रिकवरी फैसिलिटी सेंटर से खाद में तब्दील होगा कचरा, दूर होगी गंदगी की समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details