हिसार: हिसार के खेदड़ गांव में सरपंच चुनाव हारने पर उम्मीदावर को उनके समर्थकों ने कुछ अलग ही अंदाज में सम्मानित किया है. दरअसल कोमल रानी का समर्थकों ने जिले में अब तक का सबसे बड़ा सम्मान दिया. कोमल रानी को समर्थकों की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और 51 लाख रुपए की सम्मान राशि भेंट की गई है. रिजर्व सीट होने के कारण दोनों महिलाओं में कड़ा मुकाबला था. नीट की तैयारी कर रही रेनू रानी ने पीएचडी कर रही कोमल रानी को 150 वोटों से हराया था.
बता दें कि, हिसार के गांव खेदड़ में सरपंच चुनाव हारी उम्मीदवार को अब तक की सबसे बड़ी राशि समर्थकों ने सम्मान स्वरूप दी. पूर्व सरपंच की 23 वर्षीय बेटी रेनू रानी ने कोमल रानी को 150 वोटों से हरा दिया था. रेनू के पिता शमशेर सिंह भी पूर्व सरपंच रह चुके हैं. 2010 के पंचायती चुनावों में शमशेर सिंह और काली राम के बीच मुकाबला था, जिसमें शमशेर सिंह ने जीत हासिल की थी. इसके बाद 2016 में सीट रिजर्व थी और 2022 में सीट महिला रिजर्व थी. इस बार काली राम की पुत्रवधु कोमल रानी को उम्मीदवार बनाकर शमशेर सिंह की बेटी रेनू रानी के सामने उतारा गया था, जिसमें रेनू रानी विजई रहीं. (Sarpanch election in Hisar)