हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार अनाज मंडी की एक फर्म पर सेंट्रल जीएसटी की विजिलेंस टीम का छापा, कार्रवाई जारी - eenadu india hindi

सेंट्रल जीएसटी की विजिलेंस टीम ने शहर की अनाज मंडी में छापा मारा है. टीम के साथ पैरामिलिट्री के जवान भी शामिल हैं.

तस्वीर

By

Published : Feb 25, 2019, 11:58 PM IST

हिसार: शहर की अनाज मंडी में एक फर्म पर वित्तीय मामलों को लेकर सेंट्रल जीएसटी की विजिलेंस टीम का छापा पड़ा है. जांच एजेंसी अधिकारियों ने दोपहर से ही इस फर्म के कार्यालय पर डेरा जमा रखा है और जांच लगातार जारी है.


टीम के साथ पैरामिलिट्री के काफी जवान भी सुरक्षा के लिए साथ है. बताया जा रहा है कि करीब1 सप्ताह पहले इसी फर्म पर आयकर विभाग ने भी छापा मारा था.


जानकारी ये भी सामने आई है कि यह फर्म बीजेपी के एक बड़े नेता के परिवारिक सदस्यों की बताई जा रही है और यह नेता बीजेपी के टिकट पर चुनाव की दावेदारी भी कर रहा है. हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि किस तरीके की और कितनी अनियमितताएं जांच एजेंसी के अधिकारियों की पकड़ में आ पाई है.


वहीं मामले की संवेदनशीलता का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुरक्षा के लिए साथ आए पैरा मिलिट्री के जवानों और जांच एजेंसी के अधिकारियों ने किसी भी तरीके की कवरेज से मना करते हुए मीडिया को इस मामले से दूर रखने की कोशिश की है.


इसके साथ साथ यह भी जानकारी आ रही है कि हिसार क्षेत्र की कई अन्य फर्मों पर भी केंद्रीय जीएसटी की विजिलेंस टीम ने इसी तरह की छापेमारी की है.


अगर सूत्रों से मिली जानकारी को माने तो मामला कपास खरीदने हुई जीएसटी धांधली को लेकर बताया जा रहा है. विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने भी जीएसटी में गड़बड़ियों को लेकर मुद्दा उठाया था. आज ही प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बजट जारी किया है और उन्हीं के महकमे से जुड़ी अनियमितताएं सामने आना वास्तव में एक बड़ी बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details