हिसार:हिसार में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी सांड की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत को एक दिन भी नहीं बीता था कि अब एक गाय ने युवती को टक्कर मारकर (hisar girl cow attack) बुरी तरह से कुचल दिया. घायल युवती को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. ये घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है.
बता दें कि युवती बीजेपी नेता करण सिंह रानोलिया की भतीजी है. जो अपने घर के पास गली से गुजर रही थी तो अचानक गाय ने हमला बोल दिया. गली में जा रहे लोगों ने युवती को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन गाय युवती को लगातार को कुचलती रही. लोगों ने युवती को बचाने के लिए टांग पकड़कर उसे गाय के नीचे से घसीटा तब जाकर गाय ने युवती को छोड़ा.