हिसार: हरियाणा में सब्जियों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. हिसार जिले में टमाटर के दामों में 6 गुना बढ़ोत्तरी हुई है. जो टमाटर पहले 20 रुपये किलो बिक रहा था, वो हिसार की सब्जी मंडियों में अब 60 रुपये किलो हो गया है. टमाटर महंगे होने से बाजार में बिक्री पर भी काफी असर पड़ा है. वहीं टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों के रेटों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
सब्जी महंगी होने के ये हैं कारण
सब्जी महंगे होने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. इस पर दुकानदारों का कहना है कि बारिश की वजह से किसानों की फसलें खराब हो गई हैं. वहीं जो टमाटर पहले नासिक से आता था, वो भी आना बंद हो गया है. दुकानदारों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से भी सब्जियों के दामों में उछाल आई है.
हिसार में सब्जियों के दाम
- टमाटर 20 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम
- आलू 20 से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम
- भिंडी 20 से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलोग्राम
- पेठा 10 से बढ़कर 20 रुपये प्रति किलोग्राम
- प्याज 10 से बढ़कर 20 रुपये प्रति किलोग्राम
- घीया 10 से बढ़कर 20 रुपये प्रति किलोग्राम
- तोरी 20 से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम
- शिमला मिर्च 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम
- अरबी 20 से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम