हिसार:केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा ने हिसार के लोगों की उम्मीदों को भी पंख लगा दिए हैं. रीजनल कनेक्टिविटी और कार्गो एयरपोर्ट के लिहाज से उत्तर भारत में हिसार को ही पहली प्राथमिकता माना जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में 50 नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा से हिसार एयरपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी की उम्मीद जगी है. इतना ही नहीं, वित्त मंत्री की यह घोषणा पूरे हरियाणा के लिए उम्मीद जगाने वाली है. हरियाणा में हिसार, करनाल और अंबाला 3 शहरों में एयरपोर्ट शुरू करने की योजना पर पहले से ही काम चल रहा है.
रीजनल कनेक्टिविटी और कार्गो एयरपोर्ट के लिहाज से उत्तर भारत में हिसार पहली प्राथमिकता होगी. बजट में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाने की घोषणा और रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने से दिल्ली को तीन तरफ से घेरे हरियाणा जैसे राज्य की बाछें खिली हुई है. हरियाणा में हिसार, करनाल और अंबाला 3 शहरों में एयरपोर्ट शुरू करने की योजना पर पहले से ही काम चल रहा है. केंद्रीय बजट में घोषणा से इन योजनाओं को पंख लगेंगे. जिसमें सबसे पहले और सबसे ज्यादा फायदा हिसार जिले को होगा.
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत हरियाणा के विभिन्न शहरों को उत्तरी राज्यों के शहरों के साथ जोड़ा जाएगा. हरियाणा उड्डयन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस कड़ी में कई योजनाओं पर कार्य भी चल रहा है. इधर एयर इंडिया हरियाणा में उड्डयन के क्षेत्र में 3500 करोड़ रुपए निवेश करके प्रशिक्षण को शुरू करना चाहती है. प्रशिक्षण अकादमी को शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने इंजीनियर प्रशिक्षण के लिए गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (जीजेयू) और हिसार कलस्टर के साथ मिलकर आगे बढ़ऩे का सुझाव दिया है.