हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

union budget 2023: केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा, हिसार एयरपोर्ट निर्माण में आएगी तेजी - केंद्रीय बजट 2023

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 के (union budget 2023) बजट में 50 नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है. रीजनल कनेक्टिविटी और कार्गो एयरपोर्ट के लिहाज से उत्तर भारत में हिसार पहली प्राथमिकता होगी

union budget 2023
हिसार एयरपोर्ट निर्माण में आएगी तेजी

By

Published : Feb 1, 2023, 9:21 PM IST

हिसार:केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा ने हिसार के लोगों की उम्मीदों को भी पंख लगा दिए हैं. रीजनल कनेक्टिविटी और कार्गो एयरपोर्ट के लिहाज से उत्तर भारत में हिसार को ही पहली प्राथमिकता माना जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में 50 नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा से हिसार एयरपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी की उम्मीद जगी है. इतना ही नहीं, वित्त मंत्री की यह घोषणा पूरे हरियाणा के लिए उम्मीद जगाने वाली है. हरियाणा में हिसार, करनाल और अंबाला 3 शहरों में एयरपोर्ट शुरू करने की योजना पर पहले से ही काम चल रहा है.

रीजनल कनेक्टिविटी और कार्गो एयरपोर्ट के लिहाज से उत्तर भारत में हिसार पहली प्राथमिकता होगी. बजट में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाने की घोषणा और रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने से दिल्ली को तीन तरफ से घेरे हरियाणा जैसे राज्य की बाछें खिली हुई है. हरियाणा में हिसार, करनाल और अंबाला 3 शहरों में एयरपोर्ट शुरू करने की योजना पर पहले से ही काम चल रहा है. केंद्रीय बजट में घोषणा से इन योजनाओं को पंख लगेंगे. जिसमें सबसे पहले और सबसे ज्यादा फायदा हिसार जिले को होगा.

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत हरियाणा के विभिन्न शहरों को उत्तरी राज्यों के शहरों के साथ जोड़ा जाएगा. हरियाणा उड्डयन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस कड़ी में कई योजनाओं पर कार्य भी चल रहा है. इधर एयर इंडिया हरियाणा में उड्डयन के क्षेत्र में 3500 करोड़ रुपए निवेश करके प्रशिक्षण को शुरू करना चाहती है. प्रशिक्षण अकादमी को शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने इंजीनियर प्रशिक्षण के लिए गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (जीजेयू) और हिसार कलस्टर के साथ मिलकर आगे बढ़ऩे का सुझाव दिया है.

केंद्रीय बजट से पूर्व मंगलवार शाम को दिल्ली के हरियाणा भवन में केंद्र सरकार की संस्था परमहंस एवं एयर इंडिया के अधिकारियों के साथ हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की बैठक में भी गुरुग्राम में हेलीपोर्ट स्थापित करने और हिसार एयरपोर्ट निर्माण कार्य जल्द कराने को लेकर अहम कदम उठाए गए. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत आगे बढ़ते हुए हरियाणा लीड कर रहा है और इस दिशा में हिसार, अंबाला और करनाल से देश के उत्तरी राज्यों के शहरों के बीच उड्डयन कनेक्टिविटी करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें:Budget 2023 : आयकर में धमाकेदार छूट समेत ये हैं अमृतकाल बजट के 10 बडे़ ऐलान

उन्होंने बताया कि हिसार एयरपोर्ट की चारदीवारी का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और आने वाली 31 मार्च तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा. इसी प्रकार, हिसार एयरपोर्ट के रनवे का कार्य भी अगले एक से डेढ़ माह तक पूरा कर लिया जाएगा. इन कार्यों के पूरा होने के बाद उपकरणों की स्थापना और लाइट की स्थापना इत्यादि का कार्य किया जाएगा. केंद्र सरकार की 50 नए एयरपोर्ट बनाने की योजना ने हिसार के लोगों को यह उम्मीद बंधी है कि हिसार एयरपोर्ट का कार्य अब और तेजी से होगा और हिसार के विकास को चार चांद लगेंगे.

ये भी पढ़ें:Budget 2023: महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई जमा योजना, मिलेगा इतना ब्याज

ABOUT THE AUTHOR

...view details