हिसार:जननायक जनता पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव उमेद लोहान को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी से निष्कासित होने के बाद उमेद लोहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
'फैसला पार्टी संविधान के खिलाफ'
उमेद सिंह लोहान ने अपनी ऊपर हुई इस कार्रवाई को पार्टी संविधान के विरुद्ध बताया. उमेद ने बताया कि जो नीतियां पार्टी संविधान, ताऊ देवीलाल, किसान, मजदूर के मुताबिक लोगों को बताई गई थी, उन से हटकर जेजेपी ने चलना शुरू कर दिया था. जब उन्होंने इसको लेकर आवाज उठाई तो पार्टी के बड़े नेताओं को ये हजम नहीं हुआ और उन नीतियों को दुरुस्त करने की बजाय उन पर ही कार्रवाई कर दी गई.
लोहान ने निष्कासन को बताया अवैध
जननायक जनता पार्टी की तरफ से दिए नोटिस और उसके बाद निष्कासित किए जाने को अवैध बताते हुए उमेद सिंह लोहान ने कहा कि 2 दिन पहले कोई व्यक्ति उन्हें नोटिस देकर गया. पार्टी के चीफ जनरल सेक्रेटरी की तरफ से ये नोटिस दिया गया था, लेकिन उस पर हस्ताक्षर किसी जयप्रकाश के थे. लोहान ने कहा कि नोटिस में उनको जवाब देने के लिए 2 दिन का वक्त दिया गया था.