हिसार:नगरपालिका उकलाना के लिए मतदान कल 27 दिसंबर को होगा. जिसको लेकर के चुनाव प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. आज पोलिंग पार्टियां अपना सामान लेकर पोलिंग बूथों पर पहुंच गई.
नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका उकलाना के चेयरमैन व पार्षद पद के लिए 27 दिसंबर को चुनाव होगा. जिसको लेकर के सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर रवाना कर दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:अपने पद से इस्तीफा देकर किसानों का सर्मथन करें दुष्यंत चौटाला: चढूनी
अतिरिक्त रिटर्निंग ऑफिसर धर्मबीर नैन ने बताया कि मतदाता अपना वोट डालने के लिए वोटर कार्ड का प्रयोग करे. अगर वोटर के पास वोटर कार्ड नहीं है. तो इसके अलावा भी कई आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राविंग लैंसस, बिजली बिल सहित कोई भी मान्य आईडी का प्रयोग करके अपना मतदान कर सकता है. बता दें कि नगरपालिका उकलाना में 13684 मतदाता अपना मतदान करेंगे. जिसके लिए 27 दिसंबर को मतदान होगा और उसकी मतगणना 30 दिसंबर को होगी.