हिसार:हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत (road accident in hisar) हो गई. ये हादसा मनरेगा मजदूरों के साथ हुआ है. दरअसल सुल्तानपुर गांव के मनरेगा मजदूर कंवारी रोड पर सफाई का काम कर रहे थे. इस दौरान जब मजदूर महिलाएं खाना खाने के लिए सड़क किनारे बैठी हुई थी तो तेज स्पीड में ईंटों से भरा एक ट्रैक्टर आया और दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया जिसके बाद ईटों से भरी ट्राली महिलाओं पर पलट गयी.
इस हादसे में 10 से ज्यादा महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. घायल महिलाओं को इलाज के लिए हिसार शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. इनमें से 3 महिलाएं हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती हैं. मृतक महिलाओं के शवों को हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.