हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सड़क किनारे काम कर रहे मनरेगा मजदूरों पर पलटा ईंटों से भरा ट्रैक्टर, 2 की मौत, कई घायल - हिसार हादसा मनरेगा मजदूर मौत

हिसार जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा (road accident in hisar) हो गया. हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 महिलाएं घायल हुई हैं.

road accident in hisar
road accident in hisar

By

Published : Feb 7, 2022, 3:08 PM IST

हिसार:हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत (road accident in hisar) हो गई. ये हादसा मनरेगा मजदूरों के साथ हुआ है. दरअसल सुल्तानपुर गांव के मनरेगा मजदूर कंवारी रोड पर सफाई का काम कर रहे थे. इस दौरान जब मजदूर महिलाएं खाना खाने के लिए सड़क किनारे बैठी हुई थी तो तेज स्पीड में ईंटों से भरा एक ट्रैक्टर आया और दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया जिसके बाद ईटों से भरी ट्राली महिलाओं पर पलट गयी.

इस हादसे में 10 से ज्यादा महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. घायल महिलाओं को इलाज के लिए हिसार शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. इनमें से 3 महिलाएं हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती हैं. मृतक महिलाओं के शवों को हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.

सड़क किनारे काम कर रहे मनरेगा मजदूरों पर पलटा ईंटों से भरा ट्रैक्टर

ये भी पढ़ें-Accident in Panipat: कैंटर ने जुगाड़ ट्रॉली को मारी टक्कर, एक बच्चे सहित 4 लोग घायल

घायल महिलाओं के परिजन आशीष ने बताया कि मेरे परिवार की कई महिलाएं वहां काम कर रही थी, और करीब 11:30 बजे मेरे पास फोन आया कि इस तरह से सड़क हादसा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो वहां पुलिस व अन्य कई लोग मौजूद थे. पुलिस में घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया. मेरी भाभी भी इस हादसे में घायल हुई हैं उनका इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details