हिसार: हरियाणा में कोरोना का नए वेरिएंट ने लोगों को एक बार फिर से दहशत के माहौल में ला दिया है. जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं ओमीक्रोन के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में हिसार में ओमीक्रोन की दस्तक हो (omicron case found in Hisar) गई है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से आए दो लोगों की रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव पाई गई है.
दरअसल हिसार स्वास्थ्य विभाग ने 12 दिन पहले पॉजिटिव पाए गए दुबई और ऑस्ट्रेलिया से आए चार लोगों की सैंपल ओमीक्रोन की जांच के लिए भेजे थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया से आए 2 युवकों की ओमीक्रोन रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने (new corona case Hisar) आए हैं और जिले में एक्टिव केसों (Hisar corona active case) की संख्या 8 हो गई है.
बता दें कि हिसार में कोरोना रिकवरी रेट घटकर 97.87 प्रतिशत हो गया है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और बढ़ गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किये हुए है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है.