हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में कोरोना के दो नए पॉजिटिव केस आए सामने - corona case in hisar

हिसार में भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को जिले में दो नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. ये नए मामले बडाला गांव में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए एक ही परिवार के दो सदस्य हैं.

two new corona case come in hisar
two new corona case come in hisar

By

Published : May 19, 2020, 4:27 PM IST

हिसार: मंगलवार को हिसार में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं. हिसार के बडाला गांव के 56 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया था, जिसके संपर्क में उसकी पत्नी और बेटी भी मंगलवार को पॉजिटिव पाई गई है. स्वस्थ्य विभाग ने पहले ही व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर लिया था.

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बडाला गांव को कन्टेनमेंट जोन और पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया था. सभी पॉजिटिव मरीजों को अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया की सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में बडाला गांव के व्यक्ति के संपर्क में आई उसकी पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाई गई है.

वही मरीजे के भाई की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. उन्होंने बताया की बडाला गांव को पहले ही कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.

ये भी जानें-रद्दी-कबाड़ी का काम करने वालों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनी बड़ी मुसीबत

उन्होंने बताया की हिसार जिले में अब तक कोरोना के 9 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं जींद का मूल निवासी भी पॉजिटिव पाया गया है, जिसे फेफड़ों में कैंसर के कारण हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था.

उन्होंने बताया की मूल रूप से जींद जिले के निवासी को भी अग्रोहा में भर्ती किया गया है. उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. हिसार जिले में अब कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले में कुल 9 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. अच्छी बात ये है कि इनमें से तीन मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details