हिसार: मंगलवार को हिसार में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं. हिसार के बडाला गांव के 56 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया था, जिसके संपर्क में उसकी पत्नी और बेटी भी मंगलवार को पॉजिटिव पाई गई है. स्वस्थ्य विभाग ने पहले ही व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर लिया था.
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बडाला गांव को कन्टेनमेंट जोन और पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया था. सभी पॉजिटिव मरीजों को अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया की सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में बडाला गांव के व्यक्ति के संपर्क में आई उसकी पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाई गई है.
वही मरीजे के भाई की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. उन्होंने बताया की बडाला गांव को पहले ही कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.