हिसार:केसर यानी की 'लाल सोना'. जिसकी भारत में सबसे ज्यादा खेती जम्मू कश्मीर में होती है, लेकिन अब भारत के किसी भी कोने में केसर को उगाया जा सकता है. ऐसा करिश्मा कर दिखाया है, हरियाणा के हिसार के दो किसान भाईयों ने. जिन्होंने एरोपोनिक तकनीक से इसे उगाने का काम किया है.
छत पर उगाई डेढ़ किलो केसर
नवीन और प्रवीण नाम के इन भाइयों ने घर की छत पर एरोपोनिक तकनीक से डेढ़ किलो केसर उगाई है. ऐसा करने वाले ये दोनों देश के पहले किसान बन गए हैं. बता दें कि अभी तक एरोपोनिक तकनीक से ईरान, स्पेन और चीन में केसर की फसल तैयार की जाती थी, लेकिन अब भारत में भी इस तकनीक की मदद से कहीं भी केसर को उगाया जा सकेगा.
नवीन और प्रवीण सिंधु हिसार के आजाद नगर के रहने वाले हैं. उन्होंने सबसे पहले गूगल से एरोपोनिक तकनीक के बारे में जानकारी जुटाई. इसके बाद केसर के बारे में ज्यादा जानने के लिए दोनों भाई जम्मू भी गए. वहां से वो ढाई सौ किलो बीज केसर की खेती करने के लिए लाए. इसके बाद दोनों ने 15 गुना 15 साइज के कमरे में छत पर केसर की खेती शुरु की. उन्होंने ट्रायल के दौरान 100 किलो से ज्यादा केसर के बीज की खेती की, जिसमें एक से डेढ़ किलो तक केसर की फसल की पैदावार हुई है.