हिसार: जिले में साइबर क्राइम (cyber crime in hisar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर ठग रोजाना अलग-अलग तरीकों से लोगों को बहला-फुसलाकर लाखों रुपये तक ऐंठ रहे हैं. बुधवार को हिसार पुलिस ने साइबर ठगी के ऐसे दो मामले दर्ज किए हैं. जिसमें अलग-अलग तरीकों से दो लोगों से 1 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है. पहला मामला हिसार के नरेश के साथ हुआ. उसने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इंटरनेट पर G TOWN WINES का मोबाइल नम्बर सर्च किया. वहां से उसे एक नंबर मिला.
इस नंबर पर नरेश ने बात की और 700 रुपये की ऑनलाइन खरीददारी की. उसके बाद फोन पर व्यक्ति ने 700 रुपये काटने के लिए नरेश के डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी. जो नरेश ने आरोपी को दे दी. इसके बाद आरोपी ने नरेश से ट्रांजेक्शन के लिए ओटीपी मांगा. जो नरेश को लगा कि खरीद अनुसार 700 रुपये के लिए था, लेकिन ठग ने ओटीपी मिलते ही नरेश के खाते से 36360 रुपये उड़ा दिए, नरेश ने बाद में उसे जब फोन किया गया तो उसने पैसे वापस करने से मना कर दिया. नरेश के मुताबिक आरोपी ने कहा कि जो करना है कर लो वो पैसे नहीं देगा.
ऐसा ही दूसरा मामला थाना सिविल लाइन में दर्ज किया गया. जहां युवती के साथ बिटकॉइन के जरिए फर्जीवाड़ा सामने आया है. युवती के मुताबिक साइबर ठग से उससे 65000 रुपये हड़प लिए. दरअसल युवती ने यूट्यूब पर एक इन्वेस्टमेंट कंपनी के बारे में बहुत ज्यादा सुना, तो उसने भी उस कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया. फोन पर Cryptofutureminners.com नाम की कंपनी चलाने वाली महिला मैरी से युवती की बात हुई. युवती ने अपने बिटकॉइन खरीद कर मैरी के कहने पर उन्हें ट्रांसफर कर दिए.