हिसार:नारनौंद के गैबीनगर मोड़ पर मोटर साइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने एक महिला का प्लास्टिक की रस्सी से गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. दो राहगीरों की मदद से महिला की जान बच गई. दोनों युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर भागने में कामयाब रहे. भागते समय वो पैसे और गले की चेन भी ले गए.
अनिता नाम की पीड़ित महिला ने बताया कि वो गैबीपुर मोड़ पर खड़ी थी. पीछे से मोटर साइकिल पर सवार दो लोग आए. उनके हाथों में एक गंडासी और एक प्लास्टिक की रस्सी थी. एक युवक ने वो रस्सी उसके गले में डाल दी. दोनों ने उसे पकड़ कर खींचना शुरू कर दिया, जिसके कारण वो नीचे गिर गई और बेहोश हो गई. भागते समय युवक पैसे और गले की चेन भी ले गए.