हिसार: आदमपुर विधानसभा से अवैध असलहों के साथ पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. हिसार एसटीएफ यूनिट के इंचार्ज पवन कुमार की टीम ने आदमपुर से दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने सिरसा के चौटाला गांव में डबल मर्डर मामले में संलिप्तता को स्वीकारा है. पुलिस के अनुसार आरोपी अग्रोहा-आदमपुर रोड पर घूम रहे थे. पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके.
पुलिस ने बताया की दोनों आरोपियों की पहचान सुरेश कुमार शिव काॅलोनी आदमपुर निवासी और महेंद्रगढ़ के संजय उर्फ राजू तेतिया गांव बैरावास आदमपुर निवासी के रूप में हुई है. आरोपियों ने 2 पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इनके खिलाफ आदमपुर थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सिरसा के चौटाला गांव में 20 जुलाई को शराब ठेकेदार भारूखेड़ा वासी मुकेश गोदारा और चौटाला वासी प्रकाश पूनिया को करीब 30 से 35 राउंड फायरिंग करके भून डाला था.
ये भी पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला और अनिल विज में जुबानी जंग, एक दूसरे पर लगा रहे आरोप