हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: उकलाना दौलतपुर रोड पर पोल सहित गिरा ट्रांसफार्मर - उकलाना में सड़क पर गिरा ट्रांसफार्मर

उकलाना दौलतपुर रोड पर पोल ट्रांसफार्मर सहित रोड पर गिर गया. गनीमत रही इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. पढे़ं पूरी खबर...

transformer dropped uklana daulatpur road
transformer dropped uklana daulatpur road

By

Published : Mar 24, 2020, 5:10 PM IST

हिसार: उकलाना में एक बार फिर से बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. उकलाना दौलतपुर रोड पर पोल ट्रांसफार्मर सहित रोड पर गिर गया. लॉकडाउन में सड़क सुनसान होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. जिस वक्त पोल गिरा रोड पर कोई वाहन और पैदल यात्री नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

सड़क पर गिरा पोल

इस बारे में जब स्थानीय निवासी से बात की गई तो उसने बताया कि ये पोल पहले से ही कमजोर था. जिसकी पहले भी कई बार प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन प्रशासन ने इसकी अनदेखी करता रहा जिसके कारण ये पोल और ट्रांसफार्मर गिर पड़ा. गनीमत रही कि हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

उकलाना दौलतपुर रोड पर पोल सहित गिरा ट्रांसफार्मर

प्रशासन को पहले थी खबर

घटनास्थल पर पहुंचे विभाग के कर्मचारी ने भी माना कि ये पोल कमजोर हो चुके थे और इनका एस्टीमेट भी बन चुका था लेकिन पोल लगने से पहले ही ये हादसा हो गया लेकिन अब इस पोल और ट्रांसफार्मर पर काम चल रहा है. जल्द ही इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-चंडीगढ़ में कर्फ्यू के पहले दिन से ही पुलिस दिखी सख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details