हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: फिरौती मांगने के विरोध में बंद हुई एशिया की सबसे बड़ी मार्केट - etv bharat haryana news

हिसार में शहर के प्रमुख व्यापारी से रंगदारी मांगने वालों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में व्यापारियों ने हिसार ऑटो मार्केट (Hisar Auto Market) को शनिवार को बंद कर दिया.

Hisar Auto Market
Hisar Auto Market

By

Published : Nov 27, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 6:41 PM IST

हिसार:शहर के प्रमुख व्यापारी विपिन थरेजा से अपराधियों द्वारा 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने के विरोध में एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मार्केट (Hisar Auto Market) को शनिवार को व्यापारियों ने बंद कर दिया. अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने ऑटो मार्केट में जोरदार रोष प्रदर्शन भी किया. जिसमें भारी संख्या में दुकानदार व मिस्त्री मौजूद थे. व्यापारी नेता बजरंग गर्ग ने कहा कि आरोपियों जल्द गिरफ्तार नहीं की तो 7 दिसंबर को हिसार बंद रखकर हड़ताल की जाएगी.

गर्ग ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े हथियार की नोक पर लूटपाट, फिरौती, हत्या व चोरियों की वारदात कर रहे हैं मगर सरकार आंख मूंदकर यह सब तमाशा देख रही है. हिसार जिला ही नहीं पूरे हरियाणा का व्यापारी अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है. हरियाणा के सभी अपराधियों का रिकॉर्ड चेक करके उनकी कार्यशैली पर नजर रखते हुए उनके खिलाफ मजबूत मुकदमे बनाकर उन्हें जेलों में भेजा जाए ताकि कोई भी अपराधी हरियाणा में अपराध करने की हिम्मत ही ना कर सके.

ये भी पढ़ें-गोहाना में कृषि यंत्र चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

बंद के दौरान डीआईजी बलवान सिंह राणा से टेलीफोन पर बातचीत की और मौके पर डीएसपी जोगिंदर शर्मा, डीएसपी अशोक कुमार ने ऑटो मार्केट के व्यापारियों की मीटिंग में पहुंचकर व्यापारियों को बताया कि अपराधी की पहचान हो गई है. एक-दो दिन में अपराधियों को पकड़ लेंगे. उन्होंने अपील कि आप भयमुक्त होकर अपनी दुकानें खोलकर व्यापार करें. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर ऑटो मार्केट व्यापारियों ने विचार करने के बाद खोलने का निर्णय लिया.

बता दें कि, व्यापारी विपिन थरेजा को 13 नवंबर को रंगदारी के लिए पहला फोन आया था. उसके बाद 18 नवंबर को जान से मारने की धमकी व 25 लाख रुपये फिरौती का फोन आया. विपिन थरेजा के द्वारा 18 नवंबर को ही थाने में शिकायत देने के बावजूद भी आज तक अपराधियों का ना पकड़े जाने से व्यापारियों में रोष है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 27, 2021, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details