हिसार: सभी केंद्रीय व राज्य ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी फेडरेशनों के आह्वान पर डिफेंस में कारखानों के कर्मचारी और मजदूरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में क्रांतिमान पार्क में सभी ट्रेड युनियनों के कार्यकर्ता इक्कट्ठे हुए और सरकार विरोधी नारे लगाए. क्रांतिमान पार्क से जूलूस की रूप में इक्कट्ठे होकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका.
सीआईटीयू के जिला अध्यक्ष कामरेड सुरेश कुमार ने बताया कि ये तो हद ही हो गई जब देश की सुरक्षा करने वाले जवानों के लिए जो वर्दी, जूते व अनेक प्रकार के राशन से संबंधित जो भी सरकारी कारखाने हैं. उनको भी केंद्र सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों के हवाले करने जा रही है. जो की बड़े पूंजीपति अपना मुनाफा कमाने के लिए घटिया सामग्री हमारे देश की सेना के जवानों के लिए उपलब्ध कराएंगे.
इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, व्यापारी विरोधी ऐसे काले कानून पास करवा कर जनता के बड़े तबके को गुलामी की तरफ धकेला जा रहा है. आम जनता द्वारा भारी भरकम टैक्स के माध्यम से बने सार्वजनिक महकमों को पिछले 6 साल से एक-एक करके केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार निजी हाथों में कौड़ियों के भाव बड़े बड़े पूँजीपति घरानों को सौंप रही है.