हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में महिला से धक्का-मुक्की पर राजनीति तेज, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें @ 9PM - हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं. भारत जोड़ो यात्रा फरीदाबाद पहुंचने पर योगेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि देश की जनता झूठ और नफरत से तंग आ चुकी है, उसे अब विकल्प चाहिए. पढ़ें रात 9 बजे तक की हरियाणा की बड़ी खबरें...

top news haryana
हरियाणा की बड़ी खबरें.

By

Published : Dec 23, 2022, 9:18 PM IST

फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में महिला से धक्का-मुक्की, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

फरीदाबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शासन और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि महिला कार्यकर्ता के साथ छेड़छाड़ होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. (bharat jodo yatra in faridabad)

भारत जोड़ो यात्रा में बोले योगेंद्र यादव, झूठ और नफरत से तंग जनता को अब चाहिए विकल्प

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) का आज तीसरा दिन है. इस यात्रा में शुरू से ही स्वराज इंडिया के प्रमुख डॉक्टर योगेंद्र यादव भी शामिल हैं. यात्रा फरीदाबाद पहुंचने पर योगेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि देश की जनता झूठ और नफरत से तंग आ चुकी है, उसे अब विकल्प चाहिए.

अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाल बने सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन, 19 में से 12 पार्षदों ने किया समर्थन

सिरसा जिला परिषद चेयरमैन चुनाव (Sirsa Zilla Parishad Chairman Election) में कर्ण चौटाला को विजय मिली है. कर्ण चौटाला ऐलनाबाद के विधायक और अभय चौटाला के बेटे हैं. सिरसा नगर परिषद चुनाव में सबसे ज्यादा इनेलो के पार्षद विजयी हुए थे. हलांकि चेयरमैन पद के लिए बहुमत किसी भी पार्टी को नहीं मिला. इनेलो के उम्मीदवार कर्ण चौटाला को दूसरे पार्षदों का भी समर्थन हासिल हुआ.

रेवाड़ी में सर्वसम्मति से चुने गए जिला प्रमुख व उपप्रधान, मनोज यादव जिला प्रमुख, नीलम कुमारी उपप्रधान ​निर्वाचित

रेवाड़ी में जिला परिषद की पहली बैठक में प्रधान व उपप्रधान का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया. मनोज यादव को जिला प्रमुख (jila pramukh in Rewari) व नीलम कुमारी को उपप्रधान निर्वाचित घोषित किया गया.

बॉन्ड पॉलिसी विवाद: MBBS छात्रों ने नकारी संशोधित अधिसूचना, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

रोहतक में बॉन्ड पॉलिसी (bond policy haryana) का विरोध कर रहे एमबीबीएस छात्रों ने सरकार की संशोधित अधिसूचना को नकार दिया है. प्रदर्शनकारी छात्रों का नेतृत्व कर रहे 10 एमबीबीएस छात्र शुक्रवार शाम से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

भिवानी में लंबित मांगों को लेकर इनसो का प्रदर्शन, CBLU प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

भिवानी के सीबीएलयू में इनसो के नेतृत्व में छात्रों ने (INSO Protest at CBLU) प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्र लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने 3 दिनों में इन्हें पूरा नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.

Sim Swapping Fraud: सिम स्वैपिंग यानि बिना ओटीपी के आपका एकाउंट खाली, जानिए कैसे बचाएं अपनी गाढ़ी कमाई

साइबर अपराधियों ने अब फ्रॉड का नया तरीका खोज निकाला है. पहले बहाने से ओटीपी लेकर फ्रॉड होता था लेकिन अब सिम स्वैपिंग से फ्रॉड (Sim Swapping Fraud) का नया तरीका इन अपराधियों ने खोज लिया है. सिम स्वैपिंग के जरिए ये अपराधी आपका नंबर हासिल कर लेते हैं, जिसके बाद वो बिना देर किये आपके खाते से पैसा उड़ा देते हैं. आइये आपको बताते हैं कि सिम स्वैपिंग क्या होती है और इससे कैसे सावधान रहें.

कोविड को लेकर अलर्ट मोड में हरियाणा, जिलों में बरती जा रही सतर्कता

कोविड-19 को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सतर्कता बरतने को कहा गया है. कोरोना को लेकर हरियाणा सरकार भी सतर्क मोड में है. हरियाणा के सभी जिलों में कोविड नियमों के पालन के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है. भिवानी, रोहतक और पलवल में एहतियात भी बरते जाने शुरू हो गए हैं. (new variant of Corona)

करनाल में प्रॉपर्टी आईडी के लिए लोग परेशान, महीनों से लगा रहे निगम कार्यालय के चक्कर, नहीं हो रहा समाधान

करनाल निगम कार्यालय में अव्यवस्था (Disorder in Karnal Corporation office) के चलते प्रॉपर्टी आईडी के लिए लोग बेहाल हो गए हैं. अभी भी उनकी फाइलें अधर में अटकी हुई हैं. प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के लिए लोगों को निगम कार्यालय के महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं.

करनाल में सड़क हादसा: जन्मदिन के दिन युवक की मौत, 2021 में हुई थी शादी

करनाल में गुरुवार देर रात सिविल लाइन थाने के पास अज्ञात वाहन की टक्कर (bike rider death in Karnal) से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक काम के बाद घर लौट रहा था. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

कुरुक्षेत्र के पिहोवा मुख्य बाजार में ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

कुरुक्षेत्र: पिहोवा के मुख्य बाजार में अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग (fire in transformer in Pihova) गई. आग को देख कर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग बुझाने कोशिश की. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंच गईं. मामला कुरुक्षेत्र के पिहोवा कस्बे का (Pihova main market Kurukshetra) है, जहां पर मुख्य बाजार में अचानक ट्रांसफर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.

ये भी पढ़ें:हरियाणा शिक्षा विभाग का अजब आदेश, छात्रों को जगाने के लिए मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों से होगी अनाउंसमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details