हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में किसानों ने 4 टोल नाके किए फ्री, 27 दिसंबर को जयपुर दिल्ली बॉर्डर को बंद करने का एलान - हिसार किसान आंदोलन

हिसार में किसानों ने टोल नाकों को फ्री करवा दिया. किसान नेता ने कहा कि 27 दिसंबर को किसान जयपुर दिल्ली के हाईवे शाहजहांपुर बॉर्डर को बंद करने के लिए कूच करेंगे.

hisar farmers free toll plaza
हिसार में किसानों ने 4 टोल नाके किए फ्री,

By

Published : Dec 25, 2020, 3:58 PM IST

हिसार: शुक्रवार को तमाम जिलों के साथ-साथ हिसार में भी 4 टोल नाकों को फ्री करवा दिया गया है. मौके पर मौजूद किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

इस दौरान किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह ने कहा कि 25,26, 27 दिसंबर को हरियाणा के सभी टोल फ्री करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को हिसार के लघु सचिवालय से और मुंढाल से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली में किसान जयपुर दिल्ली के हाईवे शाहजहांपुर बॉर्डर को बंद करने के लिए कूच करेंगे.

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 500 किसान संगठन इस आंदोलन में सरकार के खिलाफ खड़ें हैं. सभी संगठन मजबूती के साथ सरकार को कानून वापस लेने के मजबूर कर रहे हैं.

किसान नेता ने कहा कि आज जो 40 सदस्य कमेटी के साथ मीटिंग की जाएगी उसमें जो भी फैसला होगा वो मान्य होगा और इस आंदोलन को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक मांगे नहीं मानती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़िए:किसानों ने सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा को किया फ्री

उन्होंने बताया कि जिला में हल्का स्तर पर ये आंदोलन जन आंदोलन बन चुका है. आंदोलन से किसानों को जोड़ने के लिए टीम रात दिन लगी हुई है. वहीं इस आंदोलन ने देश की राजनीति में गहरा प्रभाव डाला है. किसान नेता का कहना था कि आज सभी वर्ग किसानों के इस आंदोलन में उनके साथ खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details