हिसार: शुक्रवार को तमाम जिलों के साथ-साथ हिसार में भी 4 टोल नाकों को फ्री करवा दिया गया है. मौके पर मौजूद किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
इस दौरान किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह ने कहा कि 25,26, 27 दिसंबर को हरियाणा के सभी टोल फ्री करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को हिसार के लघु सचिवालय से और मुंढाल से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली में किसान जयपुर दिल्ली के हाईवे शाहजहांपुर बॉर्डर को बंद करने के लिए कूच करेंगे.
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 500 किसान संगठन इस आंदोलन में सरकार के खिलाफ खड़ें हैं. सभी संगठन मजबूती के साथ सरकार को कानून वापस लेने के मजबूर कर रहे हैं.