हिसारःमशहूर टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट जल्द ही बिग बॉस 14 में एंट्री लेने वाली हैं. सोनाली फोगाट हरियाणा से बीजेपी की नेता हैं और बीते दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद सोनाली फोगाट का नाम सुर्खियों में था. सोनाली फोगाट वीकेंड का वार एपिसोड के बाद वाइल्ड कार्ड से बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी.
सोनाली फोगाट 1 सप्ताह पहले ही हिसार से मुंबई के लिए बाय रोड रवाना हुई थी. सूत्रों का कहना है कि इस वक्त वो बिग बॉस के घर में है और शूटिंग चल रही है. जल्द ही आने वाले एपिसोड्स में सोनाली फोगाट बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए नजर आएंगी.
टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट वायरल वीडियो बना एंट्री टिकट!
सोनाली राजनीति के साथ-साथ एक्टिंग में भी सक्रिय रही हैं. वो टिक टॉक में काफी पॉपुलर रही हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. 6 महीने पहले सोनाली ने हिसार के बालसमंद मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी को थप्पड़ और चप्पल से पीटा था. जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. सोनाली ने कहा था कि सेक्रेटरी ने उनसे अपशब्द कहे थे जिससे उन्होंने आपा खो दिया था. सूत्रों की मानें तो यही वायरल वीडियो बिग बॉस में उनकी एंट्री की वजह बना है. जाहिर है बिग बॉस और कॉन्ट्रोवर्सी का पुराना नाता जो है.
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को जड़ा थप्पड़ ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल
2019 में लड़ चुकी हैं चुनाव
सोनाली 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट पर बीजेपी की टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं. जिसमें वो कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के सामने 30 हजार से ज्यादा वोटों से हार गई थी. फिलहाल वो हिसार बीजेपी महिला मोर्चा की वाईस प्रेसिडेंट हैं. सोनाली फोगाट जीटीवी के शो अम्मा में सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
2019 में लड़ चुकी हैं चुनाव ट्वीट कर दी थी हिंट
वहीं सोनाली फोगाट ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर अपने पति को याद करते हुए बड़े रियलिटी शो में जाने के हिंट भी दिए हैं, फोगाट ने लिखा है कि हर पल आप हमारी यादों में जिंदा रहोगे. आज मुंबई हूं मेरे काम में आज मुझे बड़ा अवसर मिला है. आप इस शो के लिए कहते थे तुम्हें इस शो में जरूर जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः नारनौलः रैली शुरू होते ही सीएम मोनहर लाल को दिखाए गए काले झंडे
कौन है सोनाली फोगाट?
सोनाली फोगाट फतेहाबाद जिले के भूथान गांव से ताल्लुक रखती हैं. पिता खेती बाड़ी करते हैं. तीन बहन और एक भाई में से एक सोनाली की शादी हिसार के हरिता में रहते अपनी बहन के देवर संजय फोगाट से हुई थी. इकलौती बेटी को उन्होंने हॉस्टल में छोड़ा हुआ है. सोनाली का हिसार में घर है. यहां उनकी कई दुकानें हैं तो ढंढूर गांव में भी काफी जमीन है. 2016 में सोनाली के पति संजय की फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उस वक्त सोनाली मुंबई में थी.