हिसार: जिले के बरवाला में सरसों की फसल काटने बिहार से आए युवक की मौत हो गई. वह ठेकेदार के साथ बरवाला में रिलायंस पंप के पास सरसों की कटाई करने आया था. दरअसल, कटाई के दौरान युवक का हाथ थ्रैशर मशीन में आ गया था. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने 3 दिन बाद दम तोड़ दिया. हिसार में फसल कटाई के दौरान हादसा के मामले में पुलिस ने खेत मालिक और ठेकेदार के बयान दर्ज किए हैं.
पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश का जीजा सुबोध ठेकेदारी का काम करता है. वह रमेश को भी काम दिलाता था. रमेश पिछले साल भी बरवाला में साथ वाले खेत में कटाई करने आया था. इस साल भी वह सरसों की कटाई करने के लिए अपने साथियों के साथ आया था. 3 अप्रैल को कटाई के दौरान रमेश का हाथ थ्रेशर मशीन में फंस गया और वह मशीन पर ही गिर गया. जिसके बाद खेत मालिक ने उसे गंभीर हालत में हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें :भिवानी की मंडियों में शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद, जानें इस बार क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य