हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जिस रात पुलिस ने चलाया स्पेशल अभियान उसी रात बदमाशों ने लूटी कार, फिर हुआ कुछ ऐसा

हिसार में बीती रात तीन बदमाशों ने कार सवार एक व्यक्ति के साथ लूटपाट (hisar car loot) की. आरोपी कार लूटने के बाद ड्राइवर को हाईवे पर फेंककर फरार हो गए. इस दौरान पुलिस का नाइट डोमिनेशन कार्यक्रम चल रहा था जिस वजह से एक आरोपी को पकड़ लिया गया.

hisar car loot
hisar car loot

By

Published : Aug 20, 2021, 8:16 PM IST

हिसार: जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. वीरवार को हिसार के पटेल नगर निवासी नरेश अपनी गाड़ी में हिसार सब्जी मंडी से अमरूद लेकर राजस्थान के लिए निकले थे, लेकिन बाईपास पर तीन बाइक सवारों ने नरेश की गाड़ी को लूट लिया (hisar car loot). दो लुटेरे गाड़ी में बैठकर फरार हो गए और ड्राइवर नरेश को आगे हाईवे पर चलती गाड़ी से फेंक दिया. वहीं तीसरा लूटेरा वहीं मौके पर बाइक लेकर पुलिस की आवाजाही जानने के लिए रुक गया.

गनीमत रही कि पुलिस का नाइट डोमिनेशन कार्यक्रम चल रहा था जिससे जिले की अधिकतर पुलिस सड़कों पर थी और खुद एसपी समेत आला अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की और उक्त बाइक सवार को पकड़ लिया. जिसके बाद डरकर अन्य दो आरोपी भी गाड़ी को लाडवा रोड पर छोड़कर खेतों में फरार हो गए. हिसार एसपी बलवान सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नाइट डोमिनेशन के दौरान नरेश नामक व्यक्ति ने लूटपाट की जानकारी दी थी.

हिसार पुलिस ने चलाया था विशेष चैकिंग अभियान

ये भी पढ़ें-500 रुपये के लिए किराएदारों ने कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या, घर से बदबू आने पर हुआ खुलासा

इसके बाद सभी पीसीआर, राइडर व सीआईए को मामले में लगा दिया गया. थोड़ी ही देर बाद पीसीआर ने मोटरसाइकिल पर भाग रहे गंगवा गांव के निवासी जोगिंदर को काबू कर लिया. पुलिस की दूसरी टीम ने लूटी हुई गाड़ी को तेजी से डाबड़ा गांव की तरफ जाते देखा और उसका पीछा किया तो दोनों आरोपी लाड़वा के पास खेतों में गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित को उसकी गाड़ी लौटाई, और गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया और एक दिन के रिमांड पर लिया ताकि अन्य दो आरोपीयों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details