हिसार: हिसार कोर्ट परिसर में हरियाणा पुलिस के एएसआई जयपाल मेहरा पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबित हमले में एएसआई जयपाल मेहरा को कोई चोट नहीं आई है लेकिन उनकी निजी गाड़ी होंडा सिटी को नुकसान हुआ है.
हमले से पहले बदमाशों ने गाड़ी की निकाली हवा
हमले से पहले बदमाशों ने एएसआई की गाड़ी के बाई ओर के दोनों टायरों की हवा निकाल दी. जिसके बाद पूरी गाड़ी पर नुकीली चीजे से क्षतिग्रस्त कर दिया.
गवाही देने आए थे कोर्ट
जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि जयपाल मेहरा हिसार जिले के अग्रोहा थाने में तैनात हैं और हिसार कोर्ट में गवाही देने आए थे. गवाही देकर जयपाल मेहरा अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो अचानक से बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने ईटों से हमला कर दिया. जिसके बाद जयपाल मेहरा तुरंत कोर्ट चौकी की तरफ भागे.