हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत, 3 घायल - road accident

हिसार के बरवाला में उस वक्त एक दर्ददनाक हादसा हुआ जब कांवडियों की एक टोली हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गांव बिचपड़ी पहुंचने वाला थी. गांव से कुछ दूरी पर एक ट्रक की चपेट में आने से 3 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल कांवड़ियों का नगारिक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत तीन घायल

By

Published : Jul 30, 2019, 7:52 PM IST

हिसार: थाना बरवाला के गांव बिचपड़ी में सड़क हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे में मरने वाले तीनों युवक गांव बिचपड़ी के हैं.

हादसा उस वक्त हुआ जब कांवड़िएं हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गांव बिचपड़ी आ रहे थे. जैसे ही वो अपने गांव बिचपड़ी के पास पहुंचे, तभी अचानक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, जिसमें 3 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन की हालत गंभीर है.

सड़क हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत, 3 घायल

घटना की सूचना मिलने पर हिसार पुलिस अधीक्षक, बरवाला डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details