हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कार के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - हिसार में सड़क हादसे

हिसार में देर रात सड़क हादसा होने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

three died in road accident in hisar

By

Published : Oct 20, 2019, 11:58 PM IST

हिसार:चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर तलवंडी राणा गांव के नजदीक कार के ऊपर प्लाईवुड से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से पानीपत के कराड़ गांव निवासी 39 वर्षीय अनिता, पानीपत के खलीला गांव निवासी 32 वर्षीय राजरानी और जींद के हीरका गांव निवासी 60 वर्षीय संतोष की मौत हो गई.

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
इस हादसे में पानीपत के कराड़ गांव निवासी मृतक अनिता के पति 43 वर्षीय जगपाल और मृतक राजरानी के पति जोगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायल ममेरे भाई हैं जबकि मृतक संतोष जगपाल की सास है. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे का पता चलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह सभी को गाड़ी से बाहर निकाला गया.

तेज स्पीड के वजह से पलटा ट्रक
पुलिस के अनुसार पानीपत और जींद के रहने वाले एक परिवार के पांचों लोग राजस्थान के पीली गंगा गए थे. परिवार में जोगेंद्र को ब्रेन ट्यूमर और संतोष को पेट में कैंसर की शिकायत थी. सभी वहां पर झाड़ा लगवाने के लिए गए थे. शाम को चार बजे चलने के बाद तलवंडी राणा पार कर वे चंडीगढ़ हाइवे पर करीब 9 बजे चढ़े, उसी दौरान उकलाना की तरफ से एक तेज गति से आ रहे प्लाईवुड से भरे ट्रक ने गाड़ी को देखकर ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन स्पीड अधिक होने और लोडिड होने के कारण नहीं रूक पाया. ट्रक गाड़ी के पास आकर तिरछा हो गया और प्लाईवुड से भरा होने के कारण गाड़ी पर पलट गया.

हिसार में सड़क हादसा

ये भी पढे़ं:-चंडीगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
हादसे में ट्रक गाड़ी के पिछले हिस्से पर पलटा जिससे पिछली सीट पर बैठी तीनों महिलाएं उसके नीचे दब गईं, जबकि आगे वाले दोनों शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का पता चलते ही आस-पास के गांव के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन को बुलाकर गाड़ी ट्रक के नीचे से निकलवाई गई और सभी को एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डाक्टर ने तीनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों घायलों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details