हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

40 हजार में बेच रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन, पुलिस ने ऐसे किया तीनों को गिरफ्तार - हिसार 40 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन

रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में 40 हजार का बेचने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक मेडिकल स्टोर संचालक भी शामिल है.

remdesivir injection black hisar
40 हजार में बेच रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन, पुलिस ने ऐसे किया तीनों को गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2021, 8:04 PM IST

हिसार:हिसार की अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन और 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक निजी अस्पताल का मेडिकल स्टोर मालिक अरुण खुराना रेमडेसिविर को ब्लैक कर 40 हजार रुपये में मुकेश और रमेश को बेच रहा है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम का गठन किया गया. साथ ही नकली ग्राहक को आरोपियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी!

इसके बाद आरोपी मुकेश और रमेश वर्मा ने अरुण खुराना से 3 इंजेक्शन लेकर फर्जी ग्राहक को थमा दिए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. बरामद किए गए रेमडेसिविर इंजेक्शन, 40 हजार रुपये और गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया है. इसके साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक अरुण खुराना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details