हिसार: मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ जिले में एक बार फिर से कड़ा अभियान चलाया जाएगा इस अभियान को शुरू करने से पहले रविवार तक आमजन को जागरूक किया जाएगा और उन्हें नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए जाएंगे. इसके बाद सोमवार से सघन अभियान चलाकर लापरवाही बरतने वाले लोगों के चालान किए जाएंगे.कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में बुलाई गई अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें:हिसार में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, डीसी और एसपी ने लगवाया टीका
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन आने से कोरोना के केस कम होने के चलते आमजन की धारणा बदल रही है. बाजार, विवाह या अन्य समारोह, पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के देखे जा सकते हैं. यदि यह लापरवाही इसी तरह जारी रही तो स्थिति पहले की तरह बिगड़ सकती है. उन्होंने मैरिज पैलेस व स्कूल संचालकों को भी कड़े निर्देश जारी करते हुए सभी नियमों की अनुपालना की हिदायत दी है.