हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर चोरी, 2 लाख कैश व ज्वेलरी ले उड़े चोर - हरियाणा की हॉकी खिलाड़ी के घर चोरी

चोरों ने भारतीय हॉकी खिलाड़ी और ओलंपियन शर्मिला गोदारा (Theft in sharmila godara home) के घर में सेंध लगा दी है. चोर शर्मिला के घर से 2 लाख कैश और लाखों की कीमत के गहने उड़ा ले गये हैं.

Theft in sharmila godara home
ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर चोरी

By

Published : Sep 2, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 3:44 PM IST

हिसारः शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं और आए दिन घरों में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. चोरों ने अब ओलंपियन भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी शर्मिला गोदारा (Theft in sharmila godara home) के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर शर्मिला के घर से 2 लाख कैश और 8-9 तोले सोना चुरा कर ले गये हैं.

चोरों ने शर्मिला के चाचा के घर भी चोरी की है. उनके घर से भी नकदी और गहने चुराकर चोर फरार हो गये. शर्मिला गोदारा ने बताया कि घर से लगभग 2 लाख रुपये कैश और आठ नौ तोले सोना चोरी हुआ है. उन्होंने कहा कि रात में पूरा परिवार घर में सो रहा था लेकिन किसी को चोरी का आभास तक नहीं हुआ. जब सुबह उठे तो घर का समान बिखरा मिला और जब घर में रखा कैश और जेवर देखे गये तो सब गायब मिले.

ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर चोरी

ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा (Hockey player sharmila godara hisar) के भाई मान सिंह ने बताया कि उनके चाचा के घर से भी लगभग डेढ़ लाख रुपए कैश चोरी हुआ है. कैश के अलावा चोर चाची व दादी के सभी जेवरात भी चोरी कर ले गये. मान सिंह के मुताबिक सुबह 5 बजे चाचा ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर में चोरी हुई है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस और एफएसएल टीम ने घर में फिंगरप्रिंट आदि की जांच की. हॉकी खिलाड़ी शर्मिला ने बताया कि उन्हें कोई बेहोशी की दवाई सुंघा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है

ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर चोरी
Last Updated : Sep 2, 2022, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details