हिसार: पातन गांव हिसार में रात को सत्संग में गए परिवार के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. खाली घर पाकर चोरों ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया. चोर घर की अलमारी से 17 तोले सोने के गहनों के साथ ही नकदी और कुछ अन्य सामान पर अपने हाथ साफ कर लिए. घर के लाेग सत्संग से लौटे तो घर के ताले टूटे मिले. जब पीड़ित परिवार घर पहुंचा तो अलमारी बिखरी हुई मिली.
रात को परिवार गया था कीर्तन में: पातन गांव हिसार के 30 वर्षीय हिमांशु शर्मा ने बताया कि 22 फरवरी को उसके मामा के घर कीर्तन था. इसी कारण पूरा परिवार दोपहर 2 बजे घर को ताला लगाकर हिसार में मामा के घर आ चले गए थे. कीर्तन रात को था इसी वजह से पूरा परिवार रात भर वहीं रुका. अगले दिन शाम करीब 6 बजे जब घर पहुंचे तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा हुआ था. पीड़ित ने घर की तलाशी ली. कमरे में जाकर देखा तो सब कुछ बिखरा हुआ था. इसके बाद अलमारी देखी तो गहने और नकद गायब था.