हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जयपुर जा रही ट्रेन में चोरी, रेलवे स्टेशन पर तैनात डिप्टी एसएस के बैग से 3.38 लाख के गहने गायब - सातरोड रेलवे स्टेशन

जयपुर जा रही ट्रेन में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने 3.38 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की घटना की रिपोर्ट हिसार में दर्ज कराई गई है.

Theft case in train going to Jaipur
ट्रेन में चोरी का मामला

By

Published : May 1, 2023, 4:42 PM IST

हिसार: जयपुर जाने वाली ट्रेन में सवार पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब स्थित गिदड़बाहा रेलवे स्टेशन पर तैनात डिप्टी एसएस (Deputy Station Superintendent) के ट्रॉली बैग चोरी होने का मामला सामने आया है. इसमें पत्नी के मंगलसूत्र सहित 3.38 लाख रुपये के कीमत गहने थे. इस चोरी की वारदात को हिसार रेलवे स्टेशन से सातरोड स्टेशन के बीच अंजाम दिया गया है. चोरों ने खाली बैग हांसी में फेंक दिया था. जोकि बरामद हुआ है.

इस मामले में हांसी जीआरपी थाना पुलिस को कंप्लेंट देकर केस दर्ज करवाया है. इससे पहले भी सवारियों के कीमती सामान चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं. राजस्थान के जिला दौसा स्थित बिलौना कलां के मोहन लाल मीणा बतौर डिप्टी एसएस रेलवे में काम करते हैं. 37 वर्षीय मोहन ने बताया कि गिदड़बाहा में रेलवे विभाग के क्वार्टर नंबर टी-2बी में परिवार के साथ रहता हूं. गांव में भतीजे का लगन टीका था.

जिसमें शामिल होने के लिए परिवार सहित जयपुर जाने वाली गाड़ी में सवार हुए थे. कोच नंबर एस-1 में बर्थ संख्या 1,2,3,5 थी. रेलगाड़ी में सभी सो रहे थे. देर रात हिसार रेलवे स्टेशन से गाड़ी चलकर सातरोड रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. तब आंख खुली तो देखा कि ट्रॉली बैग गायब है. इसमें 2 तोले सोने का मंगलसूत्र, 2 तोला सोने की चेन, 1 तोला कानों की सोने की झुमकी, 2 तोला सोने की चूड़ियां थी.

ये भी पढ़ें:Suicide Case in Rewari: रेवाड़ी में सेल्समैन ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

इसके अलावा बैग में पाजेब 5 तोला चांदी, एक तोला बेटे की सोने की चेन, 1 तोला सोने की 2 अंगूठी, 2 अंगूठी चांदी, 2 चावी, 6 जोड़ी कपड़े थे. हांसी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर प्लेटफार्म नंबर एक के पास खाली बैग बरामद हुआ था. वहां की पुलिस से संपर्क किया तो हिसार में रिपोर्ट दर्ज कराने भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details