हिसार: कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देकते हुए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने निजी अस्पताल के संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. उस हिसाब से अलर्ट होते हुए वे सरकार के निर्देशानुसार इलाज की बेहतर व्यवस्था करें. उपायुक्त ने अस्पताल संचालकों से कहा कि कोरोना संक्रमण काल में अपनी जिम्मेदारी समझें और किसी भी मरीज के इलाज में कोताही ना बरतें.
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके लिए टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी की जाए. उन्होंने कोविड मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में 25 प्रतिशत बैड आरक्षित रखने के बारे भी निर्देश दिए. अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव बारे पोस्टर एवं स्टीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए. इसके अलावा कोरोना से होने वाली मृत्यु का पूरा विवरण भी नियमित रूप से भिजवाया जाए.
उन्होंने कहा कि होम आईसोलशन के मरीजों की डॉक्टर विशेष रूप से निगरानी रखें और साथ ही समय-समय पर जांच करते रहें. उपायुक्त ने बैठक में सभी अस्पताल संचालकों से कहा कि अगर किसी मरीज की सरकारी या निजी लैब से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है और आपके पास इलाज की सुविधा नहीं है. तो डिस्चार्ज करने से पहले इसकी जानकारी जिला प्रशासन को अवश्य दें. प्रशासन को बिना जानकारी दिये अगर किसी मरीज को डिस्चार्ज किया जाता है. तो ऐसे मामलों में संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.