हिसार: आदमपुर मंडी हिसार में शख्स की उंगली काटने का मामला सामने आया है. खबर है कि भांभु कॉलोनी हिसार में किराये पर रहे पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जब मकान मालिक दोनों के बीच झगड़े को सुलझाने पहुंचा तो किरायेदार ने उसकी उंगली को दांतों से काट दिया. किरायेदार ने इतनी जोर से काटा कि उंगली का ऊपर वाला हिस्सा कटकर फर्श पर गिर गया.
इसके बाद किरायेदार मौके से फरार हो गया. परिजनों ने मकान मालिक कर्ण सिंह को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है. मिली जानकारी के मुताबिक कर्ण सिंह भांभु कॉलोनी मंडी आदमपुर हिसार का रहने वाला है. वो फैक्ट्री में मुनीम का काम करता है. फतेहाबाद जिले के रताखेड़ा गांव का अरूण कुमार उसके मकान में करीब 6 महीने से किराए पर रह रहा है. 2 मार्च की रात 10 बजे कर्ण सिंह अपने घर में सो रहा था. उसी दौरान किरायेदार अरूण ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा करना शुरू कर दिया.