हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पति पत्नी के झगड़े को शांत कराने आया मकान मालिक, किरायेदार ने दांतों से काटी उंगली - आदमपुर मंडी हिसार

हिसार में किरायेदार ने मकान मालिक की उंगलियां दातों से काट दी. मकान मालिक को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है. जानें पूरा मामला.

tenant bitten landlord finger in hisar
tenant bitten landlord finger in hisar

By

Published : Mar 5, 2023, 8:00 PM IST

हिसार: आदमपुर मंडी हिसार में शख्स की उंगली काटने का मामला सामने आया है. खबर है कि भांभु कॉलोनी हिसार में किराये पर रहे पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जब मकान मालिक दोनों के बीच झगड़े को सुलझाने पहुंचा तो किरायेदार ने उसकी उंगली को दांतों से काट दिया. किरायेदार ने इतनी जोर से काटा कि उंगली का ऊपर वाला हिस्सा कटकर फर्श पर गिर गया.

इसके बाद किरायेदार मौके से फरार हो गया. परिजनों ने मकान मालिक कर्ण सिंह को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है. मिली जानकारी के मुताबिक कर्ण सिंह भांभु कॉलोनी मंडी आदमपुर हिसार का रहने वाला है. वो फैक्ट्री में मुनीम का काम करता है. फतेहाबाद जिले के रताखेड़ा गांव का अरूण कुमार उसके मकान में करीब 6 महीने से किराए पर रह रहा है. 2 मार्च की रात 10 बजे कर्ण सिंह अपने घर में सो रहा था. उसी दौरान किरायेदार अरूण ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- साइबर ठगी की 1169 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

कर्ण सिंह ने बताया कि जब वो देखने के लिए नीचे गया तो किरायेदार अरूण ने दरवाजा खोला और कहा कि मेरे परिवार का मामला है, तुम बीच में आने वाले कौन होते हो. इसेक बाद मकान मालिक ने अरूण को झगड़ा ना करने के लिए समझाया. जिसके बाद अरूण ने कर्ण सिंह के साथ मारपीट की और उसके दाहिने हाथ के अंगूठे के पास की अंगुली को दातों के काट दिया. पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक कर्ण सिंह की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details