हरियाणा में दिन का तापमान हिसार: हरियाणा में ठंड के साथ अब कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. सोमवार को सूबे के ज्यादातर जिलों में कोहरे की हल्दी चादर चढ़ी दिखाई दी. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अल सुबह हरियाणा के कई जिलों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रही. हरियाणा मौसम विभाग (haryana meteorological department) ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे के पड़ने की संभावना जताई है.
दिसंबर आधा बीतने के बाद अब सूखी सर्दी के साथ धुंध भी छाने लगी है. सोमवार को इस सीजन में 3 डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया. हिसार में न्यूनतम तापमान (temperature in hisar) 2.2 डिग्री रहा जोकि औसत से 1.4 डिग्री कम दर्ज किया गया. ऐसे में रात के समय कंपकंपी बढ़ने लगी है. वहीं दिन में धूप खिलने से सर्दी से कुछ राहत मिली. वहीं सुबह हल्की धुंध रहने की वजह से यातायात पर प्रभावित रहा.
हरियाणा में रात का तापमान रात का पारा हिसार में सबसे कम 2.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है. इसके अलावा गुरुग्राम में 3.8 डिग्री और झज्जर में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री दर्ज किया गया. सभी जिलों में दिन का तापमान 26 डिग्री से नीचे आ गया है. महेंद्रगढ़ में सबसे अधिक तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, तापमान में 1.5 डिग्री की कमी आई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में विजिविलिटी कम होने से थमी वाहनों की रफ्तार, धुंध से किसानों के चेहरों पर रौनक
कैथल में सबसे कम 19 डिग्री तापमान रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि धुंध अमूमन दिसंबर के पहले हफ्ते तक दस्तक देती है, लेकिन इस बार करीब 10 दिन की देरी से छाई है. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिन में हल्के बादल रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में हरियाणा में ठंड (temperature in haryana) बढ़ सकती है.