हिसार: जिले के भिवानी रोहिल्ला गांव के बालसमंद क्षेत्र में सरसों के तेल का टैंकर पलट गया. यह टैंकर राजस्थान के सूरतगढ़ से आ रहा था. टैंकर पलटने से सरसों का सारा तेल सड़क, नहर और खेतों में फैल गया. आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग कैनियों और बाल्टियों में सरसों का तेल भर भर कर ले गए. गनीमत रही कि इस हादसे में टैंकर चालक को कोई चोट नहीं आई. तेल से भरे टैंकर में सरसों का तेल हिसार नवभारत कंपनी से आ रहा था.
हिसार के भिवानी रोहिल्ला गांव के पास मंगलवार दोपहर को तेल का टैंकर अचानक पलट गया था. बताया जा रहा है कि टैंकर में अधिक तेल भरा होने के कारण हादसा हुआ था. स्थानीय लोगों के अनुसार तेल से भरा टैंकर जब एक छोटी नहर पर बने पुल को पार करने लगा, उस दौरान अधिक वजन के कारण टैंकर एक साइड की ओर झुक गया. वजन अधिक होने के कारण टैंकर नहर क्रॉस नहीं कर पाया और पलट गया.