हिसार: जिले की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक नरसिंह के नेतृत्व में एक व्यक्ति को टैंकर में शराब की बड़ी खेप सहित पकड़ा है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर दिल्ली रोड पर कैंट एरिया पर नाका लगाया. हांसी की तरफ से इंडियन गैस एजेंसी का टैंकर आता देख पुलिस ने टैंकर रोककर चालक से पूछताछ की. जिसके बाद कंटेनर चेक किया तो कंटेनर में गैस की बजाय अंग्रेजी शराब के बॉक्स रखे हुए थे.
पूरा कंटेनर अंग्रेजी शराब के बॉक्स से भरा हुआ था. पुलिस ने कंटेनर में से शराब के 781 बॉक्स में से 9372 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की हैं. इस शराब की करीब कीमत 25 लाख से अधिक बताई जा रही हैं. पुलिस ने सेक्टर 14 पुलिस चौकी में ले जाकर गैस टैंकर से शराब के बॉक्स निकाले. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर से शराब के सभी बाॅक्स निकाले गए.