हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: 25 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ टैंकर चालक गिरफ्तार - hisar news in hindi

जिले के वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने टैंकर से अवैध शराब के 781 बॉक्स में से 9372 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस जल्द आरोपी को अदालत में पेश करेगी.

हिसार
अवैध शराब सहित टैंकर चालक किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2020, 8:46 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 8:56 AM IST

हिसार: जिले की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक नरसिंह के नेतृत्व में एक व्यक्ति को टैंकर में शराब की बड़ी खेप सहित पकड़ा है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर दिल्ली रोड पर कैंट एरिया पर नाका लगाया. हांसी की तरफ से इंडियन गैस एजेंसी का टैंकर आता देख पुलिस ने टैंकर रोककर चालक से पूछताछ की. जिसके बाद कंटेनर चेक किया तो कंटेनर में गैस की बजाय अंग्रेजी शराब के बॉक्स रखे हुए थे.

25 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ टैंकर चालक गिरफ्तार

पूरा कंटेनर अंग्रेजी शराब के बॉक्स से भरा हुआ था. पुलिस ने कंटेनर में से शराब के 781 बॉक्स में से 9372 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की हैं. इस शराब की करीब कीमत 25 लाख से अधिक बताई जा रही हैं. पुलिस ने सेक्टर 14 पुलिस चौकी में ले जाकर गैस टैंकर से शराब के बॉक्स निकाले. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर से शराब के सभी बाॅक्स निकाले गए.

'अदालत में जल्द पेश होगा आरोपी'

वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक नरसिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति गैस कंटेनर में अवैध शराब भरकर पानीपत से हिसार के रास्ते से राजस्थान जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये शराब किसकी और कहां भिजवाई जा रही थी. इस बारे में चालक से पूछताछ की जा रही है.

नरसिंह ने बताया कि टैंकर चालक राजस्थान के जिला बाड़मेर के भूनिया गांव का रहने वाला है. पुलिस ने टैंकर चालक किशना राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और आबकारी अधिनियम संशोधन 2020 के थाना सदर हिसार में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. आरोपी को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में पुलिस की प्रिजन वैन पर हमला करने के मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Aug 30, 2020, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details