हिसार:बरवाला चुंगी के नजदीक रात को एक कैंटर और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौत हो गई. हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौप दिया.
ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा की अपील, सरकार को झटका दें जेजेपी और निर्दलीय विधायक
शहर थाने से एएसआई मनमोहन ने बताया कि हिसार के पड़ाव गुजरान निवासी 34 वर्षीय सोनू और हांसी शहर के राजीव नगर निवासी 23 वर्षीय रिंकू दोनों बाइक लेकर हांसी से भट्टू की ओर जा रहे थे. वहां पर रिंकू के मामा रहते हैं. रात करीब दो बजे वे बरवाला चुंगी के पास बने पुल पर हादसे में घायल हो गए. और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:दक्षिण सूडान में यूनाइटेड नेशन आर्मी में तैनात होकर देश की सेवा कर रही है भिवानी की मेजर बिंदेश्वरी
बताया जा रहा है सोनू छह भाइयों में से सबसे छोटा था और दूध बेचने का काम करता था. उसके तीन बेटे भी हैं. वहीं हांसी के राजीव नगर निवासी 23 वर्षीय रिंकू पीओपी का काम करता था और उसकी एक बेटी है. मृतक रिंकू की पत्नी नौ माह की गर्भवती है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ 279, 304ए और 427 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी कैंटर चालक की तालाश में जुट गयी है.