हिसार: तलवंडी राणा गांव काे एयरपाेर्ट के साथ-साथ सड़क देने काे लेकर बीएंडआर ने एस्टीमेट तैयार कर लिया है. इस सड़क मार्ग की जमीन अवाप्ति से लेकर सिविल वर्क पर करीब 11 कराेड़ रुपए का खर्च आएगा. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति आने के बाद बीएंडआर के अधिकारी इसका रफ एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेज देंगे. जिससे इसकी आगे की प्रक्रिया (टेक्निकल, अप्रूवल व टेंडर) को शुरू किया जा सके. हिसार में धरने पर बैठे तलवंडी के ग्रामीणों की इस मांग को बरवाला विधायक जाेगीराम सिहाग ने विधानसभा में उठाया था.
जानकारी के अनुसार बीएंडआर ने नाले के साथ-साथ राेड बनाने काे लेकर कुछ दिन पहले सर्वे किया था. यहां चार विभागाें की जमीन आती है. इन चार विभागाें की जमीन पर करीब 2 हजार 400 मीटर सड़क बनाई जाएगी. इस सड़क की चाैड़ाई करीब 7.5 मीटर के आस पास हाेगी. इस सड़क के बनने से धांसू गांव के ग्रामीणों को भी लाभ होगा. एयरपाेर्ट के साथ यह राेड तलवंडी काे भी जोड़ेगी और धांसू गांव जाने वाले पुरानी सड़क के साथ जुड़ेगी.
पढ़ें:हरियाणा में ई-टेंडरिंग को लेकर बीजेपी के ये नेता आमने-सामने, देखें ये खास रिपोर्ट
ग्रामीणाें काे फिर मिर्जापुर के रास्ते से नहीं जाना पड़ेगा और दूरी भी कम हो जाएगी. गांव तलवंडी राणा के बाइपास पर रोड बचाओ संघर्ष समिति हिसार के बैनर तले दिए जा रहे धरने को मंगलवार को 22 दिन हो जाएंगे. धरने को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली ने कहा कि ग्रामीणों के लंबे संघर्ष, भूख हड़ताल-धरना, विरोध-प्रदर्शन व ग्रामीणों को अडिग देखकर अब सरकार को जल्द से जल्द स्थायी सड़क बनाने का निर्णय लेने पर विवश होना पड़ेगा.
जब तक सरकार स्थायी सड़क मार्ग ग्रामीणों को नहीं दे देती, तब तक ग्रामीणों का धरना जारी रहेगा. काेहली ने आराेप लगाया कि सरकार के पक्ष के कुछ लोग साजिश के तहत ग्रामीणों में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं होंगे. क्योंकि ग्रामीण पूरी तरह से एकजुट हैं. मिलगेट सड़क मार्ग के निर्माण का टेंडर बीएंडआर ने निकाल दिया है. इसकी फाइनेंशियल बिड काे खाेलने की अप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजी गई है.
पढ़ें:हरियाणा को सरकार ने बेरोजगारी का बनाया हब, परेशान युवा चुनाव का कर रहा इतंजार- दीपेंद्र हुड्डा
बीएंडआर के अधिकारियाें ने बताया कि करीब 7.80 कराेड़ रुपये का टेंडर है. मुख्यालय से इसकी अनुमति मिलने के बाद करीब एक से डेढ़ महीने के दौरान इसक काम शुरू हो जाएगा.धरने को विधायक जोगीराम सिहाग ने संबोधित किया. इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन अंबावता प्रदेश अध्यक्ष दिलबाग हुड्डा, जिला पार्षद वाइस चेयरमैन समुंद्र बूरा, राजेंद्र जांगड़ा धांसू, डॉ. मिश्री नंबरदार और गोपाल बावता धरनास्थल पर मौजूद रहे.