हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार से सामने आया कोरोना वायरस का संदिग्ध, जांच के लिए सैंपल भेजे गए दिल्ली - कोरोना वायरस का संदिग्ध हिसार

कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज हिसार का रहने वाला है और वो पिछले लगभग 5 साल से चीन में एमबीबीएस कर रहा है. युवक पिछले हफ्ते ही चीन से घर लौटा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए संदिग्ध के सैंपल दिल्ली भेजे हैं.

suspect of corona virus came from hisar
कोरोना वायरस का संदिग्ध

By

Published : Feb 4, 2020, 5:54 PM IST

हिसार: जिले से कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया है. युवक को हिसार के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उसका सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा गया है.

कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज हिसार का रहने वाला है और वो पिछले लगभग 5 साल से चीन में एमबीबीएस कर रहा है. युवक पिछले हफ्ते ही चीन से घर लौटा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए संदिग्ध के सैंपल दिल्ली भेजे हैं. रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट पता चल पाएगा कि युवक कोरोना वायरस से ग्रसित है या सामान्य बुखार और जुकाम से ग्रसित है.

हिसार से सामने आया कोरोना वायरस का संदिग्ध

हिसार में 23 लोग चिन्हित
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने हिसार में 23 लोगों को चिंहित किया है जो हाल ही में चीन से वापस लौटे हैं. विभाग इन लोगों से संपर्क कर जानकारी जुटाएगा कि उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण तो नहीं है. इन लोगों में जिनके मोबाइल नंबर नहीं है उनके घर जाकर उनसे संपर्क किया जाएगा. नागरिक अस्पताल हिसार के अनुसार अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के प्रबंध किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़िए:कोरोनावायरस के चलते चीन से सिरसा पहुंचे 26 नागरिक, सिरसा में तीन आइसोलेशन वार्ड तैयार

डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर जया गोयल ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में निर्देश दिए जा चुके हैं कि जो लोग चीन से आते हैं उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए और जिनको कोरोना वायरस के लक्षण हैं उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएं.

डॉक्टर जया गोयल ने बताया कि हिसार के नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस से ग्रसित होने का एक संदिग्ध युवक आया है. युवक मेडिकल का छात्र है जो चीन से आया है. युवक 3 फरवरी को अस्पताल में पहुंचा जिसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details