हिसार: जिले से कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया है. युवक को हिसार के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उसका सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा गया है.
कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज हिसार का रहने वाला है और वो पिछले लगभग 5 साल से चीन में एमबीबीएस कर रहा है. युवक पिछले हफ्ते ही चीन से घर लौटा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए संदिग्ध के सैंपल दिल्ली भेजे हैं. रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट पता चल पाएगा कि युवक कोरोना वायरस से ग्रसित है या सामान्य बुखार और जुकाम से ग्रसित है.
हिसार में 23 लोग चिन्हित
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने हिसार में 23 लोगों को चिंहित किया है जो हाल ही में चीन से वापस लौटे हैं. विभाग इन लोगों से संपर्क कर जानकारी जुटाएगा कि उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण तो नहीं है. इन लोगों में जिनके मोबाइल नंबर नहीं है उनके घर जाकर उनसे संपर्क किया जाएगा. नागरिक अस्पताल हिसार के अनुसार अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के प्रबंध किए जा चुके हैं.