हिसार:कोरोना अभी खत्म हुआ नहीं कि ब्लैक फंगस ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. हरियाणा में रोजाना ब्लैक फंसग के मामलों की पुष्टि हो रही है. हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में अभी 75 ब्लैक फंगस पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है.
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में एक हफ्ते से जरूरी दवाओं की कमी चल रही है. यही कारण है कि ब्लैक फंगस से संक्रमित 40 मरीजों की सर्जरी रुकी हुई है. ये भी बता दें कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हो चुकी है.
गौरतलब है कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में फरवरी 2021 से अब तक 105 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है. 32 मरीजों की सर्जरी विशेषज्ञों द्वारा की जा चुकी है और 8 मरीजों का इलाज कर डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं मेडिकल कॉलेज में अब तक 19 ब्लैक फंगस मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढे़ं-भारत में पहली बार हरियाणा के मरीज को दी गई एंटीबॉडी कॉकटेल, ट्रंप के इलाज में हुआ था इस्तेमाल
ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा स्पेशल टीम बनाई है. इस टीम में मेडिकल कालेज के एमएस डॉ. नजिर अहमद पंडित के नेतृत्व में डॉ. प्रवीण रेवड़ी, डॉ. अर्पणा, डॉ. सोनिया, डॉ. राहुल, डॉ. ईशु बिश्नोई, डॉ. अनिल, डॉ. दिनेश, डॉ. भाग्या, डॉ. अनुराधा, डॉ. सुमीत्रा, डॉ. विभा, डॉ. शीतल, डॉ. ज्योति शामिल हैं.